देहरादून: प्रदेश के लोक कलाकारों के मानदेय में वृद्धि के गई है। मानदेय और यात्रा भत्ता को दोगुना करते हुए कलाकरों को नए साल का तोहफा दिया गया है। इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है।
सचिव दिलीप जावलकर की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक संस्कृति विभाग की ओर से समय-समय पर प्रदेश और प्रदेश के बाहर विभिन्न कार्यक्रमों में सांस्कृतिक दलों को भेजा जाता है। प्रत्येक सांस्कृतिक दल में एक दल नायक सहित 20 कलाकार शामिल होते हैं। दल नायक को प्रतिदिन एक हजार रुपये मानदेय और यात्रा भत्ता 500 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य कलाकारों को प्रतिदिन का आठ सौ रुपये और यात्रा भत्ता चार सौ रुपये कर दिया गया है। इससे प्रदेश और प्रदेश से बाहर आयोजित होने वाले मेलों, त्योहारों, उत्सवों आदि अवसरों पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले लोक कलाकार लाभान्वित होंगे।