( हरीश शर्मा की रिपोर्ट )
देहरादून: हरीश रावत सरकार के कार्यकाल में मंजूर की गई सड़कों के जीओ को त्रिवेंद्र सरकार निरस्त करने की तैयारी में है जिसपर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर हमला बोला है.
प्रीतम सिंह का कहना है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में स्वीकृत सड़के जनहित में है तो फिर क्यों इन्हें निरस्त किया जा रहा है. इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि अगर सरकार ने निरस्त करने का फैसला लिया तो कांग्रेस सड़क से सदन तक इस मुद्दे को उठाएगी.
प्रीतम सिंह ने गैरसैंण के मामले पर राज्य सरकार पर हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले गैरसैँण को मुद्दा बनाया और जब जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार राज्य में बना दी तो अब बीजेपी के नेताओं के गैरसैंण पर बयान बदल दिया. इस दौरान प्रीतम सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस ने ही गैरसैंण के विकास के लिए तेजी से कार्य किया है.