श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कारगिल जिले में लोगों के पथराव के कारण एक ऊंची पहाड़ी से नदी में गिरकर अपनी जान बचाने की जद्दोजेहद में लगे एक भूरे भालू का स्तब्ध करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है और प्रशासन ने उसका पता लगाने एवं बचाने के लिए अभियान शुरू किया है।
कश्मीर के पूर्व पर्यटन निदेशक महमूद शाह ने आठ सेंकेंड का यह वीडियो ट्विटर पर साझा किया है। उसमें कारगिल जिले के द्रास में कुछ लोग इस भालू पर पथराव करते नजर आ रहे हैं। समीप के गांव के लोगों द्वारा पीछा किये जाने के बाद भालू एक ऊंची पहाड़ी पर चढ़ गया था लेकिन पथराव जारी रहने के कारण वह संतुलन खो बैठा और नदी में गिर गया। वीडियो में उसके नदी में गिर जाने पर लोग खुशी के मारे चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं।
This is macabre, happened today at Drass. pic.twitter.com/rtnqzghLF3
— Mahmood Ah Shah (@mashah06) May 9, 2019