जम्मू कश्मीर: जेएनके के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीकी गांव बगयालदरा में आज सुबह बारूदी सुरंग की चपेट में आने से 22 साल का युवक घायल हो गया जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल पुंछ पहुंचाया। घायल शख्स का इलाज चल रहा है । मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ को नाकाम करने के लिए नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंगें बिछाई जाती हैं और बारिश के तेज पानी में बारूदी सुरंगें एक जगह से दूसरी तरफ बहकर चली जाती हैं । इसी वजह से अक्सर ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं ।
इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं । परिजनों ने बताया कि जिस जगह पर दुर्घटना घटी ये इलाका नियंत्रण रेखा के नजदीक है और युवक सुबह लगभग दस बजे के करीब अपनी बकरियों के लिए घास लेने के लिए जंगल में गया था । तभी युवक का पांव बारूदी सुरंग पर पड़ गया और ये दुर्घटना घटी ।