लखनऊ: उतर प्रदेश में कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की प्रेसवार्ता।
कैबिनेट बैठक खत्म, राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने की केंद सरकार को सिफ़ारिश
उतर प्रदेश के ऊपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा है कि 100% लॉकडाउन केवल 15 जिलों के हॉटस्पॉट में लागू किया जाएगा, जिलों के अन्य क्षेत्रों में पिछले लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। घबराने की जरूरत नहीं है। वह ज़िले जहाँ 100% लॉकडाउन होगा वे इस प्रकार से है। आगरा में 22 हॉटस्पॉट, गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोजाबाद में 3, 4 सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे। उन्होने यह भी कहा है कि राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क न पहनने पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। 15 जिलों के हॉटस्पॉट में 100% लॉकडाउन 15 अप्रैल की सुबह तक रहेगा।
वहीँ पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने बताया कि” इन (15) जिलों के क्षेत्रों में व्यापक स्वच्छता अभियान के लिए अग्निशमन सेवाएं तैनात की गई हैं। नागरिक आपूर्ति विभाग और चिकित्सा आपूर्ति विभाग आपके दरवाजे पर आवश्यक सेवाएं प्रदान करेगा। लोगों को किसी भी चीज के लिए बाहर नहीं आना चाहिए।” 1,573 लोग है जो वैसे भी तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं, की पहचान की गई है, जिसमें से 1,268 लोगों को क्वारंटाइन किए गया है। तब्लीगी जमात से जुड़े 323 विदेशियों को भी चिन्हित किया गया और उन्हें क्वारंटाइन किए गया है।
कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की प्रेसवार्ता https://t.co/OhpB95j3UL
— Government of UP (@UPGovt) April 8, 2020