LIVE: पीएम मोदी का किसानों के साथ संवाद, किसान सम्मान निधि की अगली किस्त की जारी

Please Share
नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज किसान सम्मान निधि के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी कर दी है। इस अवसर को भाजपा उत्सव के रूप में मना रही है। प्रधानमंत्री ने 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की है। आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वह छह राज्‍यों के किसानों से साथ संवाद कर रहे हैं। साथ ही  वह किसान सम्‍मान निधि व किसानों के कल्‍याण के लिए सरकार द्वारा की गई पहल के बारे में अपने अनुभवों को साझा कर रहे हैं।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक व सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य भाजपा नेता देश भर में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। भाजपा ने यह कार्यक्रम ऐसे समय में रखा है जब दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान पिछले 4 सप्ताह से अधिक समय से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। वे इन कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं, जबकि सरकार ने उनकी मांग को सिरे से खारिज कर दिया है।

 

You May Also Like