लगातार बारिश से 210 से ज्यादा सड़के बंद, आवागमन पूरी तरह से ठप

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ और मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त -व्यस्त है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के कारण सड़कें और आवागमन के छोटे-मोटे रास्ते बंद पड़े हैं।

पूरे प्रदेश की बात करें प्रलगातार बारिश से 210 से ज्यादा सड़के बंद, आवागमन पूरी तरह से ठप 2 Hello Uttarakhand News »देश में 210 से ज्यादा सड़के बंद है । इनमें से सबसे ज्यादा 96 सड़कें पौड़ी जिले में बंद हैं। इसके अलावा  चमोली जिले के 32,  टिहरी की 15,  बागेश्वर में 15, उत्तरकाशी में 12 सडंकों पर आवागमन ठप है। साथ ही चंपावत, नैनीताल और देहरादून की भी 10-10 बंद पड़ी हैं। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पौड़ी जिले की बात करें तो 2 दिन पहले कोटद्वार में हुई भारी बारिश के कारण जहां शहर में भारी तबाही हुई। वहीं, पौड़ी-लैंसडौन मार्ग अब भी बंद है। लालपुल के पास भारी मलबा आने के कारण मार्ग का काफी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे अभी तक खोला नहीं जा सका है। इसके चलते लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग जान जोखिम में डालकर मलबे के ऊपर चढ़कर ही रास्ता पार कर रहे हैंं।

You May Also Like