नई दिल्लीः गुजरात चुनावों को ध्यान में रखते हुए जहां केन्द्र सरकार ने जीएसटी में एक बार फिर फेरबदल की है, उस पर पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने गुजरात को शुक्रिया अदा किया है। चिदम्बरम ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के तमाम नेता पहले से ही जीएसटी की दरों में कटौती करने के पक्ष में थे, लेकिन गुजरात चुनाव से पहले केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम वाकई प्रदेश को शुक्रिया कहने वाला है।
पी चिदम्बरम यहीं नहीं रूके इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक कर पार्टी पर जीएसटी को लेकर कई तंज कसे।
\
अगले ट्वीट में चिदंबरम ने लिखा, ‘कांग्रेस पहले से ही जीएसटी की दरों में कटौती के पक्ष में थे, लेकिन अब जाकर जीएसटी के 28 फीसदी स्लैब की सूची से कई चीजों को हटाया गया और उनकी दरों में कटौती करने का फैसला लिया गया।