आज दुनिया भर में भले ही 25 दिसंबर का दिन क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता हो लेकिन दुनिया में आज के ही दिन और भी कारणों से मायने रखता है। इस दिन का इतिहास में बहुत सी ऐसी घटनाएँ हैं जो इतिहास के पन्नों में भी दर्ज हुए हैं ..
तो चलिए बताते हैं आपको इस दिन का महत्व …
25 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
· 25 दिसंबर 1771 – मुग़ल शासक शाह आलम द्वितीय मराठाओं के संरक्षण में दिल्ली के सिंहासन पर बैठे।
· 25 दिसंबर 1892 – स्वामी विवेकानंद कन्याकुमारी में समुद्र के मध्य स्थित चट्टान पर इस दिन से ही अपनी साधना शुरू किया।
· 25 दिसंबर 1946 – ताइवान में संविधान को अंगीकार किया गया।
· 25 दिसंबर 1947 – पाकिस्तानी सेना ने झनगड़ को कब्जे में ले लिया था।
· 25 दिसंबर 1962 – सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया।
· 25 दिसंबर 1977 – हालीवुड के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता चार्ली चैपलिन का निधन।
· 25 दिसंबर 1974 – राेम जा रहे एयर इंडिया के विमान बोइंग 747 का अपहरण।
· 25 दिसंबर 1991 – राष्ट्रपति मिखाइल एस. गोर्बाचेव के त्यागपत्र के साथ ही सोवियत संघ का विभाजन एवं उसका अस्तित्व समाप्त।
· 25 दिसंबर 1998 – रूस एवं बेलारूस द्वारा एक संयुक्त संघ बनाये जाने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर।
· 25 दिसंबर 2002 – चीन और बांग्लादेश के बीच रक्षा समझौता।
· 25 दिसंबर 2008- भारत के द्वारा अंतरिक्ष में भेजे गये चन्द्रयान-1 के पेलोडर्स ने चन्द्रमा की नई तस्वीर भेजी।
25 दिसंबर को इन महान विभूतियों ने लिया जन्म
· 25 दिसंबर 1861 – मदनमोहन मालवीय – महान् स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद और एक बड़े समाज सुधारक भी थे ।
· 25 दिसंबर 1872 – गंगानाथ झा – संस्कृत भाषा के प्रकाण्ड पंडित,
· 25 दिसंबर 1876 – मुहम्मद अली जिन्ना – ब्रिटिशकालीन भारत के प्रमुख नेता और ‘मुस्लिम लीग‘ के अध्यक्ष।
· 25 दिसंबर 1923 – धर्मवीर भारती, हिन्दी साहित्यकार का जन्म प्रयाग में।
· 25 दिसंबर 1924 – अटल बिहारी वाजपेयी – भारत के दसवें प्रधानमंत्री।
· 25 दिसंबर 1919 – नौशाद, प्रसिद्ध संगीतकार।
· 25 दिसंबर 1944 – मणि कौल, फ़िल्म निर्देशक।
· 25 दिसंबर 1925 – सतीश गुजराल, प्रसिद्ध चित्रकार।
· 25 दिसंबर 1880 – मुख़्तार अहमद अंसारी – एक प्रसिद्ध चिकित्सक।
· 25 दिसंबर 1642 – आइज़ैक न्यूटन – महान् गणितज्ञ, भौतिक वैज्ञानिक, ज्योतिर्विद एवं दार्शनिक थे।