देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा है कि उनकी सरकार जल्द एक साल पूरा करने जा रही है। इस एक साल में सरकार ने भ्रष्टाचर के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक के कार्यकाल में आर्थिक अनुशासनहीनता, नौकरियों में पोस्टिंग और स्थानांतरण को लेकर भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिये कड़े कदम उठाए हैं। सीएम रावत ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ धर्मयुद्ध लड़ रही है।
सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार को सरकारी सिस्टम की लीकेज नहीं बल्कि चोरी माना जाना चाहिये। सरकार भले ही अब तक कुछ खास नहीं कर पाई हो, लेकिन उन्होंने दावा किया कि सभी जांच एजेंसिया बिना किसी भेदभाव व दवाब के कार्य कर रही है। उन्होंने हाल में हुए राजनीतिक प्रकरण को लेकर भी इशारों में बात कही दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की राजनैतिक प्रतिद्वंदता से कोई कार्य नहीं किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को देहरादून के सुभाष रोड स्थित डूंगा हाउस में लोक निर्माण विभाग, एमडीडीए और पावर काॅरपोरेशन की 14.72 करोड़ रूपये के विभिन्न कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही एमडीडीए के 153.73 लाख रूपये की योजनाओं का भी शिलान्यास किया।