पिथौरागढ़: बीते दिनों नगर के चंडाक क्षेत्र में आतंक फैलाने वाला गुलदार वन विभाग के गिरफ्त आ गया है। गुलदार को पकड़ने के लिये छानापाण्डे क्षेत्र में वन विभाग में पिजड़ा लगाया गया था। जिसमें कल देर रात को गुलदार कैंद हो गया ।
हालांकि बीते 30 सितंबर को चंडाक और छाना गांव क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुके एक गुलदार को मेरठ से पहुंचे शिकारी सैयद अलीविन हादी ने पहली गोली में ही मौत की नींद सुला दिया था। वहीं आज पकड़े गए गुलदार को परीक्षण के बाद पकड़े गए गुलदार को अल्मोड़ा स्थित गुलदार रेस्क्यू केंद्र भेजा जाएगा।
पिछले कई दिनों से चंडाक क्षेत्र में दो गुलदार का आतंक बना हुआ था। जिसके बाद से लोग डरे सहमे थे। गुलदार ने दो लोगों को मार दिया था और एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गुलदार के पडके जाने से पूरे क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली है ।