पिथौरागढ़ चांडक क्षेत्र में घास काट रही महिला पर गुलदार का हमला, घायल को मुआवजा देने की मांग

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट; 
पिथौरागढ़: बता दे कि पिथौरागढ के चंडाक क्षेत्र में निवासी दीपा रावत पत्नी प्रमोद सिंह रावत आज दोपहर करीब 1.30 के मध्य जंगल से घास काटकर घर को लौट रही थी, तभी अचानक घात लगाये गुलदार ने उसपर हमला कर दिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वालों के हो हल्ला करने से गुलदार भाग गया और आननफानन में गांव वालो द्वारा महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: आईपीएस अधिकारियों में बड़े फेरबदल, डीजीपी अशोक कुमार की टीम में होंगे अब यह अधिकारी

वहीँ वन विभाग के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को कॉल कर जल्दी कार्यवाही करने को कहा है व क्षेत्र में वन विभाग की गस्ती टीम भेज दी गयी है। साथ ही पिंजरा भी लगाया जा रहा है। वहीं समस्त ग्रामीण जनों ने तुरंत गुलदार को पकड़ने की मांग की है व धायल को मुआवजा देने की मांग की है।
गौरतलब है कि बीते महिनों में गुलदार चंडाक क्षेत्र में सक्रिय है। पूर्व में भी गुलदार द्वारा जन हानि हुई है, किंतु बन विभाग द्वारा दो गुलदारों को आदमखोर धोषित कर उन्हें शिकारियों द्वारा मार दिया गया, किंतु अभी भी गुलदार हमले कर जन क्षति कर रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट में आज लिए गए अहम फैसले, 15 दिसंबर से खुलेंगे यह शिक्षा संसथान

 

You May Also Like