बागेश्वर: नगर पालिका शहर को एलईडी व हाईमास्क लाइट्स से पूरा शहर जल्द चमकेगा जिसे जगमग करने की तैयारियों में पालिका जुट गई है। चुकी पहले बागेश्वर शहर का अधिकांश हिस्सा ग्रामीण इलाकों में आता था। अब नगर विस्तारीकरण के बाद आस-पास के ग्रामीण इलाक़े भी पालिका में शमिल हो चुके है। चार नए वार्ड बन चुके है। इन वार्डो व पुराने वार्डों में सौदर्यकरण के तहत अब सभी विधुत पोलों में एलईडी लाइट्स लगवाई जायेंगी उन्होंने बताया इसके साथ ही नीलेश्वर मंदिर व चण्डिका मंदिर की पहाड़ियों पर हाईमास्क लाइट्स लगवाईं जा रही है। जिससे बागेश्वर शहर रात्रि में और भी अधिक चमकेगा साथ ही शहर से पुराने स्ट्रीट लाइट्स को अपग्रेड कर उनमें एलईडी लाइट्स लगवाई जायँगी जिससे शहर की सुंदरता पर चार चांद लगेंगे। जिसके टेंडर हो चुके है। जल्द कार्य शुरू हो जाएगा।