पिथौरागढ़: सूबे के कृषि, उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने शुक्रवार को विकास भवन मे जिले स्तर के अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही मंत्री ने पिथौरागढ़ में शुरु हुई विकास खण्ड वीडियो कान्फेंसिंग का शुभारम्भ भी किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि पहाडों की भैगोलिक स्थिति विकट होती है, जिस कारण विकास खण्ड स्तर के अधिकारी और कर्मचारियों को किसी भी मीटिंग के लिये जिला मुख्यालय आना पड़ता है, जिससे विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं। इसके आलावा जो लोग दूरस्थ क्षेत्रों से अपने कार्य के लिए अधिकारीयों के पास आते हैं, ऐसे में यदि अधिकारीयों के जिला मुख्यालय में मीटिंग होने के चलते उन्हें वीरान लौटना पड़ता था। विडीयो कान्फेंसिंग के बाद अब इस परेशानी से भी लोगों को दो-चार नहीं होना पड़ेगा।
अब जिले मे सभी आठ विकास खंड सीधे जिला विकास भवन से विडीयो कान्फेंसिंग के द्वारा जुड़ गये हैं। ये एक बेहतरीन प्रयोग है, जिसका अनुशरण प्रदेश के सभी जिलों को करना चाहिये। इससे समय की बचत के साथ ही विकास कार्यों पर भी बेहतर नजर रखी जा सकेगी।