देहरादून: दो दिवसीय दून लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर इस फैस्टिवल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर काफी संख्या में साहित्यकार, बुद्धिजीवी और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कार्यक्रम की जमकर सराहना की। वहीं आयोजनकर्ता राखी उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य साहित्य में हो रहे बदलाव को नई पीढी तक पहुंचाना हैं। अलग अलग साहित्य की विधाओँ पर चर्चा करना, महिलाओं की हिन्दी साहित्य में भूमिका और दलित विमर्श पर भी चर्चा की जाएगी।