चमोली : भारत और चीन के बीच डोकलाम को लेकर विवाद चला रहा है और इसी बीच चीन की आर्मी ने पाकिस्तान के लक्ष्यकदम पर चलते हुए उत्तराखंड के बाडाहोती इलाके में घुसपेठ शुरू करी दी थी। इन्ही बढ़ती सरगर्मियों को देखते हुए भारत ने बाडाहोती और माणापास में आईटीबीपी के जवानों के साथ ही भारतीय सेना को भी सीमा में तैनात कर दिया गया है।
सीमा में अतिरिक्त सुरक्षा का बंदोबसत करने के लिए दोनों सेनाये बाडाहोती में मुस्तेद है। चीन अगर होतीनाला पार करने का दुबारा दुस्साहस करेगी तो भारतीय सेना से चीन को करारा जवाब मिलेगा।
सीमा पर बढ़ रही इन सरगर्मियों से ये साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है चीन के मनसूबे भारत को लेकर अच्छे नही है, इसलिए चीन के नापाक इरादों को नाकाम करने के लिए भारत भी तैयारियों में जुट गया है।
उत्तराखंड में चीन के घुस आने की घटना इससे पहले भी कई बार हो चुकी है। पिछले साल जुलाई महीने में भी चीनी सैनिक चमोली के बाराहोती में घुस आए थे। पिछले ही साल जून महीने में यहां पीएलए के हेलिकॉप्टर्स भारतीय सीमा में करीब पांच मिनट तक उड़ान भरते देखे गए थे।