लंदन में भारत ने पाकिस्तान द्वारा उकसाए गए तत्वों की ओर से अनियंत्रित विरोध प्रदर्शन और भारतीय उच्चायोग में संगठित तोड़-फोड़ की घटना को ‘अस्वीकार्य’ बताया है। लंदन में हजारों पाकिस्तानियों ने मंगलवार को भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया था। और उच्चायोग की इमारत पर पत्थर और अंडे-पत्थर फेंक कर इमारत की एक खिड़की तोड़ दी थी।
घटना के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘हम लंदन में हुए अनियंत्रित विरोध प्रदर्शन और भारतीय उच्चायोग की संपत्ति को संगठित रूप से क्षतिग्रस्त करने की घटना को लेकर काफी चिंतित हैं।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘कि एक महीने से भी कम समय में इस तरह की यह दूसरी घटना हुई है, जिससे हमारे उच्चायोग की सुरक्षा और कामकाज प्रभावित हुआ है।’
मंगलवार को हजारों की संख्या में ब्रिटिश पाकिस्तानियों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान व आजाद कश्मीर के झंडे लहराए। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने भारत के खिलाफ नारे लगाए और आयोग की इमारत पर पत्थर व अंडे फेंके जिससे से आयोग को काफी छती हुयी है।
वहीं पाकिस्तान मूल के लंदन के मेयर सादिक खान ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘यह अस्वीकार्य है। मैं इस गैरजिम्मेदाराना आचरण की कड़ी निंदा करता हूं और मैंने कार्रवाई करने के लिए इस मामले को पुलिस के समक्ष उठाया है।’
I utterly condemn this unacceptable behaviour and have raised this incident with @metpoliceuk to take action.
— Sadiq Khan (@SadiqKhan) September 3, 2019