बागेश्वर: जिले के वज्यूला क्षेत्र से नौगांव को जोड़ने वाली सड़क का कार्य शुक्रवार को शुरू कर दिया गया। इस दौरान स्थानीय विधायक की उपस्थिति में भूमि पूजन कर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया। बता दें कि, इस सड़क के माध्यम से सात गांवों को जोड़ा गया है। पिछले काफी लम्बे समय से ग्रामीणों की मांग पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया।
इस निर्माण कार्य शुरू होने पर सभी ग्रामीणों में ख़ुशी देखने को मिली। स्थानीय लोगों का कहना है कि, आजादी के 70 साल बाद गांव में सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो पाया है, जिससे पूरे गांव में खुशी की लहर है। वहीं स्थानीय विधायक ने कहा कि, कई विवादों के बाद सड़क कार्य शुरू कर दिया गया है औऱ जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।