बागेश्वर: जिले में लंबे समय से आतंक फैला रहे गुलदार को आखिरकार पिंजरे में कैद करने में सफलता मिल ही गयी। जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर द्यांगण क्षेत्र में गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
आपको बतादें गुलदार की दहशत अभी भी बनी हुई है। समय-समय पर आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार की धमक से लोग दहशत में हैं। वहीँ पिछले दिनों मुख्य बाजार के एक घर की सीसीटीवी में गुलदार कैद हो गया। गुलदार बरामदे से एक पालतू कुत्ते को भी उठा ले गया था। इसके बाद वन विभाग ने गुलदार दिखायी देने की सूचना पर द्यांगण क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया। करीब एक सप्ताह बाद पिंजरे में फंसने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। चार फिट लंबे गुलदार की उम्र करीब तीन साल बतायी जा रही है। गुलदार नरभक्षी है या नहीं फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वन विभाग गुलदार को जिला मुख्यालय लाया जहां उसकी मेडिकल जांच की जायेगी।