किच्छा: लद्दाख में शहीद हुए उत्तराखंड के लाल देव बहादुर का पार्थिव शरीर आज उत्तराखंड पहुंचा। आज सुबह करीब साढ़े सात बजे लालपुर नगला मार्ग पर एक एंबुलेंस आकर रुकी जिसमे शहीद देव बहादुर का पार्थिव शरीर था। यह जानकारी मिलते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बच्चे, बूढ़े, जवानों के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाएं शहीद के दर्शन को पहुंच गए। देखते ही देखते पूरा इलाका भारत माता की जय के साथ साथ जब तक सूरज चांद रहेगा देव तुम्हारा नाम रहेगा, वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा। लोग शहीद के अंतिम दर्शन के लिए मकान की बालकनी व छतों पर चढ़ गए। करीब दो घंटे तक सैन्य वाहन के इंतजार में एंबुलेंस लालपुर पर ही रुकी रही। सेना का वाहन रामेश्वरपुर गांव पहुंचा और एंबुलेंस से पार्थिव देह को सैन्य वाहन में रखा गया।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: उत्तराखंड में 451 और कोरोना पॉज़िटिव, 288 संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आए हुए व 2 मौत