वेलिंग्टन: भारत ने लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीत लिया है। वेलिंग्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी-20 खेला गया था। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में कीवी टीम भी इतने ही रन बना पाई। मैच टाई हो गया और फिर सुपर ओवर में इसका फैसला हुआ।
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो और टिम सेफट बल्लेबाजी के लिए उतरे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर किया। सुपरओवर में न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 14 रनों का टारगेट दिया। जवाब में विराट कोहली और केएल राहुल सुपरओवर खेलने के लिए उतरे। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम सउदी ने सुपर ओवर डाला। आखिरी गेंद पर चौका लगाकर विराट कोहली ने भारत को जीत दिला दी। टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार 2 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।
Nothing can beat this ??
HITMAN #NZvIND #SuperOver pic.twitter.com/nJiXhhwxie— Vinayshetty (@Vinay45shetty45) January 31, 2020