नई दिल्ली: लद्दाख के खार्दुंग्ला पास में शुक्रवार को बर्फीला तूफान आया है और इसमें 10 पर्यटकों के फंसे होने की जानकारी है। ये सभी टूरिस्ट्स हैं और इनकी गाड़ियां बर्फ में दब गई हैं। सेना और पुलिस ने राहत और बचाव काम शुरू कर दिया है।
बता दें कि लद्दाख में बर्फ का पहाड़ खिसकने के बाद कई वाहन उसकी चपेट में आ गए हैं। ये वाहन बर्फ के नीचे दब गए हैं। घटना की जानकारी मिलने ही भारतीय सेना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव अभियान शुरू किया। हालांकि यहां मौसम लगातार बदल रहा है। इसकी वजह से राहत और बचाव काम में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
Jammu & Kashmir: 10 people trapped under snow after an avalanche occurred in Khardung La, Ladakh. Search operation underway. More details awaited. pic.twitter.com/etWuxJLo1f
— ANI (@ANI) January 18, 2019
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है लेकिन तापमान माइनस 15 डिग्री से भी कम है और इस वजह से खासी दिक्कतें आ रही हैं। खार्दुंग्ला पास 17,582 फीट की ऊंचाई पर है। इसे एशिया का सबसे खतरनाक पास माना जाता है। यह पास श्योक और नुब्रा वैली का रास्ता है। जिस समय सेना के ट्रूप्स सियाचिन के लिए जाते हैं या फिर रसद की सप्लाई करने की गाड़ियां सियाचिन जाती हैं तो इसी रास्ते से होकर गुजरती हैं।