खटीमा: उधम सिंह नगर जिले की सीमा यूपी से लगी हुई है। जिसका फायदा खासकर अपराधी और लकड़ी तस्कर काफी समय से उठाते रहे है। शुक्रवार को वन विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए यूपी सीमा पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम को एक पिकअप जीप से लाखों रुपये की बेशकीमती शाल की लकड़ी बरामद हुई।
दरअसल, पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक पिकअप जीप को रोका, जिसके बाद वाहन चालक गाड़ी रोकते ही वहां से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने जब गाड़ी की चैकिंग की तो, पुलिस को वाहन से बेशकीमती शाल की लकड़ी बरामद हुई। पिकअप गाड़ी में रखी लाखों की लकड़ी को वन विभाग ने सीज कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई बेशकीमती लकड़ी यूपी सीमा से लगे सुरई के जंगलों से काटी गई मानी जा रही है। वहीं पकड़ी गई UK06CB 0782 नंबर की यह पिकअप कुछ दिन पहले भी खटीमा वन रेंज के वन अधिकारियों द्वारा लकड़ी तस्करी में पकड़ी गई थी, जिसके बाद जुर्माना वसूल कर वाहन को छोड़ दिया गया था।