बागेश्वर: जनपद के गरुड़ ब्लॉक के अंतर्गत मन्युड़ा क्षेत्र में सिंचाई की कोई उचित व्यवस्था न होने से इनदिनों किसान बेहद परेशान हैं। यहां न तो सरकारी नहरों में कोई पानी की उचित व्यस्था है और न ही धान की रूपाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल पा रहा है जिससे किसानों की फसलें बरबाद होती जा रही है। यहां सरकारी पैसों के लम्बे चौड़े बजट से दो नहरों का निर्माण तो किया गया जिन्हें यहाँ की सिंचाई व्यस्था को सुदृढ़ करने के नाम पर बनाया गया है, लेकिन पानी की उचित व्यवस्था न होने से ये नहरें सूखी पड़ी हैं।
मामले को लेकर गुस्साई दर्जनों महिलाओं ने तहसील गरुड़ पहुंच कर उपजिलाधिकारी का घेराव किया। इस दौरान महिलाओं ने सिंचाई विभाग उपखण्ड कार्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रशासन ने पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ती कराने की मांग की। कास्तकारों का कहना है कि यहां हर साल लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ता है। उनका कहना है कि पानी की कमी से किसानों की फसलों का बेहद नुकसान हो रहा है। कास्तकारों ने कहा कि वो इस मामले को लेकर कई बार प्रशासन से गुहार भी लगा चुके है, लेकिन प्रशासन की तरफ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं सिचाई विभाग के सहायक अभियन्ता का कहना है की गरुड़ में बारिश न होने से नदियों में प्रयाप्त पानी नहीं होने से यह समस्या बड़ी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही नदी में पानी बढ़ जाता है वैसे ही ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पानी की सुविधा दे दी जाएगी।