जहां एक तरफ पाकिस्तान शांति का दूत बनने की बात कर रहा है और इसके तहत भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने की कार्रवाई जारी है। वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाक की तरफ से फायरिंग जारी है। कश्मीर घाटी में भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है।
भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। मुठभेड़ कुपवाड़ा के लंगेट इलाके में हुई। जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर, एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो पुलिसकर्मी एक आतंक विरोधी अभियान के दौरान आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में शहीद हो गए। एक आतंकी जिसे मरा हुआ मान लिया गया था, ने एक क्षतिग्रस्त मकान से निकलकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।