हरिद्वार: हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 17 दिसंबर और देहरादून- हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 18 दिसंबर से बंद हो जाएगी। इससे इस रूट के यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ेगी। इन ट्रेनों से पटना जाने वाले यात्री ज्यादा परेशान होंगे। हावड़ा के लिये एक मात्र बची दून एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव बढ़ने से एक अदद कंफर्म टिकट को मारामारी मचेगी।
दरअसल देहरादून में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें पहले ही रद है। अब रेलवे प्रशासन कोहरे के चलते देहरादून- हावड़ा उपासना एक्सप्रेस और हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस को डेढ़ महीने के लिये रद करने जा रहा है। हावड़ा-हरिद्वार कुंभ सुपरफास्ट हावड़ा से 16 दिसंबर से 30 जनवरी वहीं हरिद्वार-हावड़ा कुंभ सुपरफास्ट 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक तक रद रहेगी। जिसकी वजहसे यात्रियों को मजबूरन बसों का सहारा लेकर यात्रा कानी पड़ेगी।