नई दिल्ली: कुंभ मेले का आगाज हुए अभी पांच ही दिन हुए है और इस बीच मेला क्षेत्र में आग लगने की तीसरी घटना सामने आई है। यह आग मेला क्षेत्र के सेक्टर 13 में शार्ट सर्किट से लग गई। आग की चपेट में आने से प्रयागवाल सभा के सभी पंडाल जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने बेहद तेजी के साथ आग पर काबू किया, जिससे दूसरे शिविरों में आग नहीं फैल सकी। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि आगजनी के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
शनिवार को आगजनी की घटना से पहले भी कुंभ मेले में दो बार ऐसे ही घटनाएं घट चुकी है। पहली घटना शाही स्नान से 1 दिन पहले हुई थी। तब दिगंबर अनी अखाड़े में रसोई गैस का सिलेंडर फटने से आग लग गई थी। इसके बाद 16 जनवरी को स्वामी वासुदेवानंद के शिविर में उस वक्त आग लग गई जब शिविर में भंडारा चल रहा था। हालांकि टेंट के अतिरिक्त किसी और तरीके का नुकसान नहीं हुआ था। इन दोनों घटनाओं का सिलसिला आज भी जारी रहा और सेक्टर 13 के प्रयागवालसभा पंडाल में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई।