प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुंभ मेले में सोमवार को आग की घटना सामने आई है। यहां दिगंबर अखाड़े और उसके पास वाले टेंट में आग लग गई। दमकल की कई गाडि़यां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा गैस सिलेंडर में आग लगने की वजह से हुआ। बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने के साथ ही टेंट आग की चपेट में आ गए।
Prayagraj: Fire breaks out at a camp of Digambar Akhada at #KumbhMela pic.twitter.com/yq0yO7jr4i
— ANI UP (@ANINewsUP) January 14, 2019
घटना की जानकारी होते ही दमकल और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में किसी भी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं है। इलाके में साधु-संतों के बीच आग की घटना को लेकर अफरातफरी मची है।
आपको बता दें कि मंगलवार को ही प्रयागराज में मकर संक्रांति के अवसर पर पहला शाही स्नान होना है, जिसके कारण कुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ वहां जुटी हुई है। ऐसे में कुंभ के शुरू होने से पहले ही आग का लगना प्रशासन पर सवाल खड़े करता है।