नरेश नौटियाल की रिपोर्ट
मसूरी: होली की एक संध्या पूर्व पर हमारी पहचान रंगमंच संस्था द्वारा मसूरी विधायक गणेश जोशी के आवास पर कुमाऊंनी होली का आयोजन पारम्परिक वाध्ययंत्रों के माध्यम से किया गया। उन्होनें विभिन्न गीतों के माध्यम से होली की शुभाशीष दी और राज्य के कल्याण की कामना की।
विधायक गणेश जोशी ने रंगों के पर्व होली के अवसर पर रंगमंच के होलियारों को बधाई देते हुए कहा कि कुमाऊंनी संस्कृति की विरासत को जीवंत रुप देना जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि समय के साथ चलना आवश्यक है किन्तु अपनी संस्कृति को संझौये रखना भी हमारा कर्तव्य होना चाहिए। कुमांऊ की होली अत्यधिक प्रसिद्ध है और कुमांऊ में बंसत पंचमी के बाद से ही होली गायन प्रारम्भ हो जाता है।
उन्होनें बताया कि होल्यिरी टीम कई स्थानों पर जाकर राज्य की संस्कृति को बढ़ाने का काम करती है। वंही विधायक जोशी ने होलियारों के साथ होली गई और कई गीतों में नृत्य भी किया।