श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तुरीगाम गांव का घेराव किया और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के शहीद होने की खबर है। शहीद अधिकारी की पहचान पुलिस उपाधीक्षक अमन ठाकुर के रूप में हुई है। जबकि एक जवान को गोली लगी है। वहीं, अभी तक सेना और पुलिस ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।
कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के तुरिगाम इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। सेना के जवाबी कार्रवाई करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।