देहरादून: उत्तर प्रदेश की बागपत जिला जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि ये हत्या सुबह करीब 6 बजे की गई है। इस पूरी वारदात से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल पहुंच घटना का जायजा लिया।
वहीं, एडीजी जेल चंद्रप्रकाश ने मामले को लेकर जेलर उदय प्रताप सिंह, डेप्युटी जेलर शिवाजी यादव, हेड वॉर्डन अरजिन्दर सिंह और वॉर्डन माधव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हत्याकांड की न्यायिक जांच के आदेश दिए है। साथ ही इसे एक गंभीर मामला बताते हुए कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है। वहीं मामले की शुरूवाती जांच में बादगपत जेल में ही बंद गैंगस्टर सुनील राठी का इस हत्याकांड में नाम सामने आ रहा है। गौरतलब है कि मुन्ना बजरंगी का असली नाम प्रेम प्रकाश सिंह है और उसका जन्म 1967 में जौनपुर जिले के पूरेदयाल गांव में हुआ था। उसके पिता पारसनाथ सिंह उसे बड़ा आदमी बनाना चाहते थे लेकिन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी ने पांचवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। किशोर अवस्था तक आते आते उसे कई ऐसे शौक लग गए जो उसे जुर्म की दुनिया में ले जाने के लिए काफी थे।