मसूरी के कुलड़ी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया, हालाँकि एक दुकान को इससे थोडा बहुत नुक्सान पहुंचा है।
दरअसल आज मसूरी के कुलड़ी बाजार में अचानक एक कार तेज रफ़्तार में आते-आते अनियंत्रित होकर खड़ी स्कूटी पर टकराते हुए एक दुकान में जा घुसी। लेकिन गनीमत रही कि दुकान में काम करने वाला युवक उस वक्त दुकान के बहार बैठा था, जिससे वह समय रहते कार को अपनी तरफ आते देख वहां से हट गया। हालाँकि दुकान के बहार रखे सामान के कट्टों की वजह से कार रुक गई। चालक की माने तो गाड़ी ऑटोमेटिक थी और पाँव फसने की वजह से कार रिवर्स होकर तेज रफ़्तार से दुकान में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की इतनी रफ्तार थी कि अगर कोई भी इस बीच वहां से आ-जा रहा होता तो किसी भी प्रकार का बड़ा हादसा हो सकता था।