पिथौरागढ़: मानसूनकाल को देखते हुये पिथौरागढ़ के जिला प्रेक्षागृह में जिले भर के थानों में तैनात पुलिस कर्मी, राजस्व पुलिस कर्मीयों का एक दिन का प्रशिक्षण कराया गया। इसमें उनको आपात स्थिति के समय सर्तक रहने और किस तरह काम किया जाएगा। इसके बारे में विस्तृत ढंग से बताया गया।
कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान आपदा की संवेदनशीलता को देखते हुये मुसीबत मे फंसे लोगों तक तत्काल आईआरएस सिस्टम के तहत राहत कैसे पहुंचे, इसके लिये इन कर्मियों को जानकारी दी गई। साथ ही कानून के जानकारों ने कार्यशाला के माध्यम से पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे मे विस्तार से बताया गया।
एक दिनी कार्यशाला मंे जिले भर के थानों में तैनात पुलिस कर्मीयों के आलावा जिले को मिले 70 नये पटवारियों ने भी शिरकत की। सभी को आपदा के समय क्वीक एक्शन के बारे में बताया गया। एडीएम ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण आगे भी दिए जाते रहेंगे।