नरेश नौटियाल की रिपोर्ट;
मसूरी: मसूरी में भी किटटी संचालकों द्वारा लोगों की खून पसीने की गाढ़ी कमाई हड़पकर करीब दो करोड़ की चपत लगाने का आरोप लगा है। किट्टी का पैसा न देने पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर किट्टी संचालक के खिलाफ तहरीर देकर मारपीट का आरोप लगाया।
वहीं इस दौरान कोतवाली में किट्टी संचालक व किट्टी डालने वालों के बीच खासी बहस हुई। पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत करवाया। किट्टी पिड़िता ने बताया कि जब भी वे किट्टी संचालक से पैंसे मांगने गये तो वे हर बार हाथापाई करने पर उतारू हो जाते हैं और अब जब पैसा देने का समय आया तो पैंसे देने में आनाकानी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉज़िटिव