पिथौरागढ़: किसान संगठन के बैनर तले सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे किसानो ने पिथौरागढ़ डीएम कार्यालय में जमकर हंगामा काटा। इस दौरान उप-जिलाधिकारी और किसानो के बीच झड़प भी हो गयी।
दरअसल, किसान अपनी माँगो को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान उप-जिलाधिकारी ने उन्हें अधिसूचित स्थल पर जाकर ही प्रदर्शन करने को कहा, जिससे नाराज़ किसानो ने जमकर हंगामा किया और वही अनशन शुरू कर दिया। बाद में समझा बुझाकर जिलाधिकारी ने किसानो का ज्ञापन लिया।
किसानो का कहना है कि, सरकार ने कर्ज माफ़ करने को लेकर उनसे वादा खिलाफी की है, जिसे लेकर वो आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि, कर्ज के बोझ तले दबकर किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में जल्द ही किसानो का कर्ज माफ़ नहीं किया गया, तो वे प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।