पिछले कई महिनों से सही औऱ गलत की लड़ाई के बीच फंसा केदारनाथ हेली टेंडर मामला हर रोज एक नया मोड ले रहा है। आज कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने हैलो उत्तराखंड न्यूज से बात कर हेली टेंडर पर जो कुछ बोला वो इस टेंडर पर उठ रहे सवाल की तस्दीक करता है। हेलो उत्तराखंड से किशोर उपाध्याय ने हेली टेंडर को लेकर साफ किया इस टेंडर को लेकर स्पष्ट पारदर्शिता होनी चाहिए। साथ ही इस बात को भी वे कबूल कर गये कि पिछली सरकार के दौरान उन्होनें तत्कालिन मुख्यमंत्री से उन सभी 13 ऑपरेटरों को भी मिलवाया था जो इस टेंडर को अनियमित ऑपरेटर को दिये जाने का विरोध कर रहे थे औऱ आज भी कर रहे हैं । मालूम हो कि हरीश सरकार द्वारा केदारनाथ में हेली सेवा के लिए स्थानिय सभी 13 ऑपरेटरों को दरकिनार कर तथा डीजीसीए के नियमों का उलंघन कर एक विशेष कंपनी को दिया गया था। जिसके बाद से ही इसकी पारदर्शिता पर कई सवाल उठ रहे थे । अब देखना होगा कि सरकार के जीरो टॉलरेंस रवयै औऱ किशोर उपाध्याय के इस पर पारदर्शिता की मांग का कब तक औऱ कितना जल्दी असर होता है।