देहरादून : पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बागेश्वर में फूड प्वाइजनिंग मामले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की असंवेदनशीलता के कारण लोगों को समय से इलाज नहीं मिल पाया। जिस कारण मामले में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे मामले में तत्काल हेलीकॉप्टर से लोगों को अस्पताल पहुंचाना चाहिए था, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी रही।
प्राथमिक उपचार, हेलिकॉप्टर और एम्बूलेंस आदि न मिलने से बागेश्वर जिले के गड़ेरा व बास्ती गांवों के विषाक्त भोजन से प्रभावितों की जानें जा रही हैं।
किशोर उपाध्याय ने कहा कि दिवंगतों की आत्मा को ईश्वर शान्ति व परिजनों को इस क्षति को सहन करने की शक्ति दें। सभी प्रभावित बीमारों के इलाज की सम्पूर्ण व्यवस्था सरकार का कर्तव्य बनता है।
उन्होंने कहा कि इस घटना में जिनकी जानें गयीं, प्रति मृतक 25 लाख मुआवज़ा दिया जाना चाहिए।