किसान आंदोलन का आज दूसरा दिन, कई जगहों पर रूकी सब्जियों व दूध की सप्लाई

Please Share

किसान आंदोलन का आज दूसरा दिन, कई जगहों पर रूकी सब्जियों व दूध की सप्लाई 2 Hello Uttarakhand News »केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय किसान महासंघ द्वारा बुलाई गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन है। देश के सात राज्यों राजस्थान, उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, केरल व छत्तीसग़़ढ में आंदोलन का जोरदार असर देखने को मिला है। आज भी कई जगहों पर प्रदर्शन के आसार हैं।

किसानों ने सड़कों पर फल औऱ सब्जियों को फेंककर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। इसके अलावा कई जगहों पर किसानों ने दूध भी सड़कों पर बहाया है। बता दें कि किसानों का यह 10 दिवसीय आंदोलन सब्जियों के न्यूनतम मूल्य, समर्थन मूल्य और न्यूनतम आय समेत कई मुद्दों को लेकर किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी सभी मांगें पूरी नहीं करती है, तब तक उनका ये आंदोलन जारी रहेगा। किसानों के इस आंदोलन से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलन की वजह से सब्जियों के मंडियों तक ना पहुंचने से मंडियों में सब्जियों के दाम बढ़ चुके हैं, साथ ही कई जगहों पर सब्जियों औऱ दूध की सप्लाई भी रोक दी गई है।

You May Also Like