देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये थे। जिसके कारण आज थाना पटेलनगर, डालनवाला, प्रेमनगर, राजपुर, नेहरुकोलोनी क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग स्थानों पर सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें थाना पटेलनगर क्षेत्र अंतर्गत कारगी / बंजारावाला /मुस्लिम बस्ती / चमन विहार /लोहिया नगर/ आजाद कॉलोनी / झिवारेडी नयागांव/ कारबारी /भूढ़पुर और थाना डालनवाला क्षेत्र अंतर्गत नालापानी, आराघर, थाना नेहरुकोलोनी क्षेत्र अंतर्गत दीपनगर, गणेश विहार, रिस्पना नगर, वहीँ थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत नंदा की चौकी, बिधोली, कंडोली, थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत जाखन दून विहार, सोनिया बस्ती, चेतना बस्ती आदि क्षेत्रों में किराएदार के सत्यापन संबंधी सघन अभियान चलाया गया। जिसमें किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर थाना पटेलनगर द्वारा 35 मकान मालिकों का 3,50,000/, थाना डालनवाला ने 10 मकान मालिकों का 1,00,00/, थाना नेहरु कोलोनी ने 47 मकान मालिकों का 4,70,000/, थाना प्रेमनगर ने 09 मकान मालिकों का 90,000/, थाना राजपुर ने 10 मकान मालिकों का 1,00,000/, का चालान किया। कुल 111 मकान मालिकों का 11,10,000/- का, चालान किया। यह कार्यवाही धारा 83 के अंतर्गत पुलिस अधिनियम में किया गया।