लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक शख्स ने विधानसभा के सामने हंगामा खड़ा कर दिया। दरअसल, यह शख्स विधानसभा के सामने पहुंचा और माइक लेकर कार पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। यह देख वहां मौजूद पुलिकर्मियों ने उसे रोकना चाहा तो उसने खुद पर पेट्रोल डाल लिया, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। वह यही चिल्लाता रहा कि उसने हारकर यह कदम उठाया है, उसकी लड़ाई पीएम मोदी से है।
क्यों आत्महत्या करना चाहता था शख्स
दरअसल, संजय सिंह राणा नाम के इस शख्स ने लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था, लेकिन उसका पर्चा खारिज कर दिया गया। इससे नाराज संजय सोमवार को विधानसभा के सामने आत्महत्या करने पहुंच गए। संजय कार से विधानसभा के सामने पहुंचे और माइक लेकर कार पर चढ़ गए।
पेट्रोल डालकर आत्महत्या की दी धमकी
संजय को कार पर चढ़कर बोलते देखकर वहां भीड़ इकट्ठा होने लगी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने भी उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। इस दौरान विधानसभा के सामने अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद पुलिकर्मियों पकड़ लिया, जिसके बाद वह यही चिल्लाता रहा कि उसकी लड़ाई नरेंद्र मोदी से है।