मसूरी: पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों में कहीं नदी उफान पर है तो कहीं नाले कहीं पहाड़ी दरकने का डर है। साथ ही लोगों में पहाड़ी से पत्थर गिरने का भी डर बना हुआ है। इसके अलावा सड़कों पर मलबा आने से लोगों का आवागमन पूरी तरह ठप हो चुका है। वहीं थत्यूड़ जौनपुर के ग्राम पंचायत छंनाण गांव कि अनुसूचित बस्ती भिमल की चलोठी को नवनिर्मित सड़क में हो रहे भूस्खलन से पूरी तरह खतरे की जद में आ गई है जिसके चलते बस्ती कभी भी मलबे की चपेट में आ सकती है, साथ ही भूस्खलन के चलते पूरी सड़क मलबे में तब्दील हो चुकी है जिससे लोगों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। यहां भारी बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुस रहा है, जिससे लोगों के घरों में दरारे पड़ने लग गई है। इस कारण मजबूरन लोगों को दूसरों के घर पर आसरा लेना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन लोक निर्माण विभाग के द्वारा अब तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के द्वारा सड़क निर्माण के समय ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था की सड़क निर्माण के तुरंत बाद बस्ती की सुरक्षा के लिए डेढ़ सौ मीटर सुरक्षा दीवाल का निर्माण करवाया जाएगा, अब तक ना ही उनको सड़क निर्माण से हुई क्षति का कोई मुआवजा मिला है और ना ही सुरक्षा के लिहाज से कोई पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।