बागेश्वर : देहरादून मौसम विभाग की चेतवानी के बाद जिले में तेज बारिश हुई। सरयू और गोमती नदियों का अचनाक से जलस्तर बढ़ गया। एहतियातन तहसीलों में तैनात आपदा कन्ट्रोल की टीमें अलर्ट मोड पर है। वहीँ तेज बारिश के चलते कपकोट ब्लॉक में एक दर्जन से ज्यादा सड़के बंद हो गई हैं, जिन्हें जेसीबी मशीन की मदद से खुलवाया जा रहा है।
वहीँ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि, तेज बारिश के चलते बागेश्वर ब्लॉक में झड़कोट ग्राम में एक मकान की छत टूट गयी। उन्होंने बताया सिंचाई विभाग के आकड़ो के अनुसार, बागेश्वर में 10mm, गरुड़ में 12.50 और कपकोट ब्लॉक में सबसे ज्यादा बारिश 62.50mm दर्ज हुई। सरयू नदी का जलस्तर 866.30m, गोमती नदी का जलस्तर 864.00m दर्ज हुआ, जबकि खतरे का निशान 870.70m है। दोनों नदियाँ इस समय खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। वहीँ अब भी मौसम विभाग ने 48 घंटो का अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और आपदा विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है।