खटीमा तक पहुंचा किसानों का आंदोलन, सड़कों पर बहाया दूध

Please Share

खटीमा: देश में हो रहे किसानों के प्रदर्शन की आंच सीमांत क्षेत्र खटीमा तक भी पहुंच गई है। बुधवार को उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में किसानों ने पहेनिया चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया साथ ही सब्जियां और दूध को सड़को पर बहाया।

इसके अलावा किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दूध डेरी पर प्रदर्शन कर जीएम का घेराव किया। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि सरकार समितियों के माध्यम से 20 रुपये लीटर दूध खरीद रही है और उसी दूध को 50 रूपये लीटर बेच रही है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि उनको दूध का उचित दाम मिलें। किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांग नहीं मानी तो वो दूध सडकों पर बहा देंगे लेकिन डेरी को नही देंगे। आपको बता दें कि इन दिनों पूरे देश के किसान स्वामी नाथन रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। जहां एक ओर किसानों का गुस्सा सरकार के खिलाफ लगातार बढ़ता जा रहा है तो वहीं सरकार के लिए भी किसानों का ये आंदोलन चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है।

You May Also Like