खटीमा: सीमान्त क्षेत्र के चन्द परिवार फाउंडेशन द्वारा मेधावी बच्चों के लिए सम्मान समारोह व कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में खटीमा,नानकमत्ता व चम्पावत के विधायक ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस दौरान सभी ने बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर आये सीमान्त क्षेत्र के बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मेधावी बच्चों को कैरियर काउंसलिंग टिप्स देने के लिए मुंबई के प्रतिष्टित मीठीबाई कॉलेज की प्रोफेसर व केरियर काउंसलर सोनिया ने भी शिरकत की, औऱ बच्चो को बेहतर कैरियर बनाने के टिप्स दिए। वहीं बोर्ड परीक्षाओं में सीमान्त क्षेत्र के 90 प्रतिशत से ऊपर नम्बर लाने वाले लगभग 240 मेधावी टॉपर बच्चों को चन्द फॉउंडेशन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही हाई स्कूल परीक्षा में उत्तराखण्ड टॉप करने वाली खटीमा की काजल प्रजापति व इंटर के सेकेंड टॉपर सचिन चन्द सहित कुल पांच बच्चों को 11-11 हजार रुपये के चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुंबई से खटीमा आई केरियर काउंसलर सोनिया ने खटीमा के टॉपर बच्चो की प्रशंसा की। वही चन्द फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.बी. चन्द ने कहा कि उनकी संस्था एजुकेशन के क्षेत्र में मेधावी बच्चों के मोटीवेशन का काम कर रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी संस्था भविष्य में सीमान्त क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की एजुकेशन एकेडमी भी स्थापित करना चाहती है जिससे उत्तराखण्ड के निर्धन व मेधावी छात्रों को बेहतर शिक्षा दी जाए।