खटीमा: खटीमा डिग्री कॉलेज में नये एडमिशनो को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। आज छात्र संघ के नेतृत्व में सैकड़ो छात्रों ने कॉलेज पर लगाया ताला साथ ही बीए में हो रहे 67 एडमिशनो को रुकवाया। बीए में 80 -80 छात्रों ने दो नये बैचों की अनुमति मिलने के बाद ही एडिमशन प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की।
खटीमा डिग्री कॉलेज में बीए में 1800 छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। जिसमे से मात्र 560 छात्रों को ही प्रवेश मिल पाया है। बीए में सीटे बढ़ाने के लिये छात्रों के द्वारा डिग्री कॉलेज में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। आज छात्रों को पता चला कि कॉलेज प्रशासन बीए में 67 नये एडमिशन कर रहा है। जिस पर गुस्साए छात्रों ने छात्र संघ के नेतृत्व में डिग्री कॉलेज में ताला लगाकर धरने पर बैठ गये। सूचना पर पहुचे स्थानीय प्रशासन ने कॉलेज प्रशासन और छात्रों को मीटिंग करायी जिस पर एडमिशनो पर रोक लगाने पर सहमति बनी। साथ ही बीए में 80-80 छात्रों ने दो नये बैचों की अनुमति मिलने पर सारे एडमिशन एक साथ होने का निर्णय लिया गया। नये बैच शुरू कराने के लिए जल्द परमिशन लेने के लिये छात्र संघ शिक्षा मंत्री से मिलने जायेगा।