अल्मोड़ा: विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रीयों का आठवा दल अल्मोड़ा में ही रोक दिया गया। दरअसल, खराब मौसम के चलते यात्रियों को अल्मोड़ा में रोका गया है। बता दें कि यात्रियों को बुधवार को हैलीकॉप्टर के जरिये पिथौरागढ़ से गुंजी तक जाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से सभी यात्रियों को अल्मोड़ा पहुंचने पर रोक दिया गया।
गौरतलब है कि मानसरोवर यात्रियों के आठवें दल में कुल 58 यात्री है, जिसमें 17 राज्यों के 44 पुरूष व 14 महिलायें शामिल है। इस दल में आंध्र प्रदेश, बिहार, चड़ीगढ़, झारखंड, केरला व पंजाब से एक -एक, मेघालय, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, असम से दो-दो, पं. बंगाल से तीन, दिल्ली, कर्नाटक, मध्यप्रदेश से पांच-पांच, गुजरात से आठ, महाराष्ट से छह और राजस्थान से नौ यात्री शामिल हैं। यात्रियों में मानसरोवर यात्रा को लेकर काफी उत्साह है। यात्रा को लेकर उत्साहित श्रद्धालुओं का कहना है कि मौसम खराबी का कारण उनको अल्मोड़ा में रोका गया है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने उम्मीद जताई है कि जल्द से जल्द उन्हें यात्रा के लिए फिर से रवाना कर दिया जाएगा।