कोटद्वार: कोटद्वार में शहर के बीच स्थित कालाबड़, शिवपुर पनियाली नाले में चैनलाईज खनन का कार्य चल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि, खनन के दौरान उनके घरों की बुनियादों को भी खोखला किया जा रहा है, जिससे उनको जान-माल का खतरा बना हुआ है। उनका आरोप है कि, बावजूद इसके शासन-प्रशासन मूकबधिर बना हुआ है। जबकि, यहाँ बरसात में यह नाला उफान पर होता है। ऐसे में यदि भविष्य में उन परिवारों पर किसी तरह की आपदा आती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों और खननकारियो की होगी।
वहीँ हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बातचीत में एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि, मामले में जाँच टीम मौके पर भेजी जाएगी। कार्य नियमानुसार ही सम्पादित किया जायेगा।