मसूरी: कैम्पटी क्षेत्र में बीती देर रात कैम्पटी पार्किग में खडी कार में अचानक आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया। वहीँ कार के आस-पास खडे दो पहिया वाहन और कार भी आग की चपेट में आग गई, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा देर रात कार में लगी आग को काबू पाने की काफी कोशिश की गई, परन्तु भीषण आग होने के कारण आग पर काबू नही पाया गया और कार जलकर खाक हो गई। वहीं कार में लगी आग की सूचना मिलते ही कैम्पटी पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आग ने कार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था।
कार स्वामी राष्ट्रिय राजमार्ग जूनियर इंजीनियर नीरज कुमार ने बताया कि, देर रात को वह अधिकारिक कार्य से कैम्पटी आये थे और देर रात को कार कैम्पटी पार्किग में पार्क करके अपने रूम में चले गए थे। वह सुबह जानकारी मिली कि, उनकी कार में आग लग गई जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होने कहा कि, कार में कुछ महत्वपूर्ण कागजात थे वो भी जलकर खाक हो गए है। वहीँ कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया।