तिरुवनंतपुरम: भारत के तेज गेंदबाज श्रीसंत पर बीसीसीआई आजीवन प्रतिबंध लगाया था जिसे आज सोमवार को केरल हाईकोर्ट ने हटा दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीसंत पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2013 संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग मामले का दोषी पाए जाने के कारण आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।
गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आजीवन प्रतिबंध की समीक्षा की अपील को अप्रैल में खारिज कर दिया था। बीसीसीआई का दोटूक कहना था कि वह भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति से कोई समझौता नहीं करेगा।
वही श्रीसंत ने केरल हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद ट्वीटर पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, कि ‘ईश्वर महान है, आप सभी लोगों के प्यार और सहयोग के लिए शुक्रिया’।