VIDEO: केन्द्रीय योजनाओं के कार्यों में गुणवत्ता व समय का ध्यान रखना जरुरी: अजय टम्टा

Please Share

पिथौरागढ़: केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री ने आज पिथौरागढ़ के विकास भवन जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान स्थानीय सांसद और केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, जिस तरीके से जिले में केन्द्रीय योजनाओं का काम चल रहा है वो संतोषजनक है। लेकिन सभी विभागों को समय से उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी कर आगे के कामों की धनराशि समय पर मिल सके इस बात का ध्यान रखना होगा। जिससे विकास कामों की गति कम ना हो।

अजय टम्टा ने कहा कि, जिले में जो भी काम केन्द्र घोषित योजनाओं के अन्तर्गत चल रहे हैं, उन पर गुणवत्ता और समय को ध्यान में रखना बेहद जरुरी है। लिहाजा सभी विभाग अपने कामों को जिम्मेदारी के साथ पूरा करते हुये जनता तक सरकार की योजनाओं को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।

You May Also Like